डिविडेंड परीचय

                                                               डिविडेंड परीचय

दोस्तों कई कम्पनियां इस चालू बर्ष  में जो मुनाफा होता है उसको अपने कम्पनी के शेयर धारकों में बाँटती है जिसे हम डिविडेंड ( लाभांश) कहते हैं । लगभग हर अच्छी कंपनी अपने शेयर धारकों को  डिविडेंड देती हैं । दोस्तो डिविडेंड प्रति शेयर के आधार पर ही दिया जाता है । 

जैसे की मन ले की  2012-13 में भेल ने हर शेयर पर 2 रुपये का डिविडेंड दिया था । लोग डिविडेंड को शेयर के फेस वैल्यू के प्रतिशत के तौर पर भी देखते है । जैसे इन

Bhel के उदाहरण में शेयर की फेस वैल्यू 1 रुपये थी और डिविडेंड 2 रुपये था यानी की भेल ने 200% का डिविडेंड दिया (2/1) था जो कम्पनियां डिविडेंड देती है निवेशकों की रुची उस शेयर को buy करने में अधिक रहती है खास कर लॉन्ग टर्म के जो निवेशक होते है उनमें

दोस्तो हर साल डिविडेंड देना कंपनी के लिए आवश्यक नहीं होता है पर अगर कंपनी को लगता है की इस साल का मुनाफा डिविडेंड के रूप में बाँटने की जगह उस पैसे का इस्तेमाल नए प्रॉजेक्ट कम्पनी के बेहतर भविष्य के लिए करना चाहिए तो कंपनी ऐसा कर सकती है । ये पूरी तरह कम्पनी के मालिकों की इच्छा पर निर्भर रहता है की वो क्या चाहते हैं

दोस्तो डिविडेंड मेशा मुनाफे में से ही दिया जाय ये जरूरी नही है कई बार कंपनीयो को मुनाफा तो नहीं हुआ होता है पर पहले से कम्पनी के पास काफी नकद पड़ा होता है तो ऐसी स्थिति में भी कंपनी उस नकद में से डिविडेंड दे सकती है । मैने जैसा की ऊपर कहा की ये पूरी तरह मालिकों पर निर्भर होता है  

दोस्तों कभी - कभी डिविडेंड देना कंपनी के लिए सबसे सही कदम होता है । जब कंपनी के पास कारोबार के विस्तार का कोई सही रास्ता नहीं होता है और कंपनी के पास नकदी रकम पड़ी होती है ऐसे में डिविडेंड दे कर कम्पनी के शेयर धारकों को पुरस्कृत करना अच्छा होता है । इससे कम्पनी के शेयर धारकों में कंपनी पर भरोसा बढ़ता है ।

डिविडेंड देने का फैसला ऐनुअल जनरल मीटिंग यानी AGM में लिया जाता है जहाँ कंपनी के सभी डायरेक्टर मिलते हैं । डिविडेंड देने की घोषणा होने के पर तुरन्त ही डिविडेंड शेयर धारकों को नहीं दे दिया जाता है क्योंकि शेयर की खरीद बिक्री एक्सचेंज पर लगातार चल रही होती है और ऐसे में ये पता लगाना बहुत ही मुश्किल हो जाता है   कि डिविडेंड किसे दिया जाए और किसे नहीं डिविडेंड की पूरी  प्रक्रिया को समझने के लिए नीचे देखे

दोस्तो जब डिवीडेंड की घोषणा हो जाती है   उसके बाद कई परिक्रिया होती है जिसके बाद ही डिविडेंट देने की घोषणा करने बाली कम्पनी के शेयर धारकों को  डिविडेंड का भुगतान हो पाता है आइये संक्षेप में उन परिक्रिया को जाने 

A)डिविडेंड डेक्लरेशन डेट (Dividend Declaration Date):  डिविडेंड डिक्लरेशन डेट वो डेट  है जब कम्पनी के  AGM की बैठक होती है उस बैठक में बोर्ड डिविडेंड देने को मंजूरी देती है।

B)रिकॉर्ड डेट (Record Date): दोस्तों रिकॉर्ड डेट वो तारीख  होता है जिस दिन कंपनी अपने रिकॉर्ड को देखती है और उसमें जिन शेयर धारकों के नाम होते हैं उन्हें डिविडेंड देने का फैसला करती है । आमतौर पर डिविडेंड की घोषणा और रिकॉर्ड डेट के बीच कम से कम 30 दिनों का फासला होता है।

C)एक्स डिविडेंड डेट (Ex Date/ Ex Dividend Date): दोस्तो ये सामान्य तौर पर रिकॉर्ड डेट से दो कारोबारी दिन पहले का दिन होता है । ये ऐसा इस लिए होता है क्योंकि india में T+2 के आधार पर मतलब की सौदा जिस दिन करेगे उसके दो दिन बाद सेटेलमेंट होता है । तो ऐसे में अगर आपको डिविडेंड चाहिए तो आपको शेयर एक्स डिविडेंड डेट के पहले ही खरीदना होगा अन्यथा आप को डिवीडेंड नही मिलेगा जैसा की नियम है

D)डिविडेंड पे आउट डे (Dividend Payout Date): जैसा की इसके नाम से ही आप लोग समझ गये होंगे इस दिन डिविडेंड देने बाली कम्पनी अपने   शेयर धारकों को डिविडेंड का भुगतान किया जाता करती है

E)कम डिविडेंड (Cum Dividend): एक्स डिविडेंड डेट तक शेयरों को कम डिविडेंड (Cum Dividend) कहा जाता है। क्यो की कम्पनी डिवीडेंड देने बाली होती है इसलिए

दोस्तो जब शेयर एक्स डिविडेंड हो जाता है तो उसकी कीमत में आमतौर पर डिविडेंड की राशि के बराबर की गिरावट जाती है । जो की सामान्य बात है । उदाहरण के लिए अगर SBI का शेयर 506 रुपये पर है और SBI ने 5 रुपये का डिविडेंड देने का ऐलान किया है

तो एक्स डिविडेंड डेट पर शेयर की कीमत 501 रुपये तक गिर सकती है क्योंकि अब SBI के पास ये 5 रुपये नहीं हैं । वो उसने अपने निवेशकों को दे दिया डिविडेंड चालू वित्त वर्ष के दौरान कभी भी दिया जा सकता है । अगर डिविडेंड साल के बीच में दिया जाता है   तो उसे डिविडेंड और अगर साल के अंत में दिया जाता है तो उसे फाइनल डिविडेंड कहा जाता है ।

दोस्तो  नीचे रोचक जानकारी बाली BLOG का  मै LINK दे रहा हूँ इन BLOG को पढ़ने के लिये उम्मीद है आप लोगो को ये BLOG जरूर पसंद आएगी                                                                                                                                  👇

             EX.शेयरों से बचे intraday ट्रेडर्स

👉 http://deeptbr.blogspot.com/2021/05/EX%20.%20%20%20INTRADAY%20.html

                    गो हत्यारा कौन P 2 ?

👉 http://jhalashwarsingh.blogspot.com/2021/05/%20%20%20%20P%202.html

ये BLOG उपयोगी है या नही COMMENT कर जरूर बताइयेगा   इन BLOG को पाने के लिये अपना EMAIL डाल कर इस BLOG को SUBSCRIBE,SHARE FOLLOW  करे

इस BLOG को दूसरों तक पहुँचाने के लिये उन का EMAIL डाल कर उनके EMAIL को SUBSCRIBE कर के ये BLOG उन तक भी आप पहुँचा सकते हैं । दोस्तों अगर आप लोगो की कोई समस्या या सुझाव हो या कोई ऐसा विषय जिस पर आप लोग BLOG पढ़ना चाहते हो  

मुझें COMMENT करके जरूर बताइयेगा मैं आपकी समस्याओं के समाधन करने की पूरी कोशिश करूँगा साथ ही आप के बताये विषय पर जल्द से जल्द BLOG लिखने की कोशिश करूँगा कॉमेंट बॉक्स में अपना EMAIL भेज कर भी आप ये ब्लॉग पा सकते हैं

                                                                    : धन्यवाद :

FEATURED POST

P. TOP ON 9/8/2023

                                                                  P. TOP ON 9/8/2023 दोस्तों आप में से शायद कुछ लोग जो मेरे ब्लोगों को लगा...